Best 5G Smartphone Under 20000 in India: मिलेगा 120Hz वाला रिफ्रेश रेट और तगड़ा प्रोसेसर, अभी जाने कोनसे है वो स्मार्टफोन्स

Telegram Group Join Now

Best 5G Smartphone Under 20000 in India: ₹20000 की रेंज बहुत कॉम्पिटेटिव है, आपको हर कंपनी के इस रेंज में बहुत सारे मोबाइल्स देखने को मिलेंगे। और इसी के वजेसे बहोत सारे यूजरस कंफ्यूज हो जाते है, की आखिर कोनसा फ़ोन उनके लिए सही रहेगा। और आपका यही कंफ्यूजन दूर करने के लिए हमने  आपके लिए चुने है, Best 5G Smartphone Under 20000 in India |

इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिन्हें मैंने आपकी जरूरत, इस्तेमाल और बेस्ट कंपनी के हिसाब से चुना है। इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतरीन प्रोसेसर, कैमरा, 5G नेटवर्क उपलब्धता, बेहतरीन बैटरी बैकअप और बेहतरीन डिस्प्ले आदि मिलेगा। तो बिना किसी देरी के आइए जानते हैं, Best 5G Smartphone Under 20000 in India |

List of Best 5G Smartphone Under 20000 in India

Lava Agni 2 5G

इस लिस्ट में हमारे पास पहले नंबर पर है, अपना मेड इन इंडिया स्मार्टफोन Lava Agni 2 | इस फ़ोन में आपको 30,000 वाले फ़ोन के फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। शुरुआत करें इस फोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस वाली कर्व्ड ऐमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी, जी हा कर्व्ड ऐमोलेड डिस्पले वो भी 20000 वाले स्मार्टफोन में। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। 

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर मिलेगा। आप इस फोन में अपने रोजमर्रा के काम बहुत आसानी से कर सकते हैं और यहां तक कि गेमिंग भी कर सकते हैं।

Lava Agni 2 5G
— Lava Agni 2 5G

इसके अलावा अगर हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8MP, माइक्रो कैमरा 2MP और डेप्थ कैमरा 2MP है। आप इस फोन में 30fps पर 4k वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे आप 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Lava Storm 5G Launch Date in India, मेड इन इंडिया 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

इस शानदार परफॉर्मेंस को लंबे समय तक संभालने के लिए आपको 4700mAh की बैटरी मिलेगी। जो 475 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। यह फोन क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बॉक्स में आपको 66w का फास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे आप इस फोन को सिर्फ 16 मिनट में 50% चार्ज कर सकते हैं।

FeaturesSpecifications
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Ram8 GB
Storage256 GB
Display6.78 inches AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Operating SystemAndroid v13
ColorsGlass Viridian, Heather Glass, Viridian Glass
Rear CameraQuad Camera Setup, 50MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery4700mAh
Charger66W
USB TypeType-C
Network5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Fingerprint SensorYes, in display fingerprint sensor
Face LockYes

Lava Agni 2 5G Price: आप इस फोन को अमेज़न पर ₹19,999 में पा सकते हैं और अगर आप फ्लिपकार्ट पर चेक करते हैं तो आपको ₹2000 अतिरिक्त भुगतान करना होगा इसलिए अमेज़न पर ही ख़रीदे। आप बैंक ऑफ़र के साथ अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Infinix GT 10 Pro

यह एक प्रीमियम क्वालिटी का जबरदस्त स्मार्टफोन है। Infinix GT 10 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS ऐमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। यह एक बेज़ेल लेस्स डिस्प्ले है जिसमे आपको पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Infinix GT 10 Pro
— Infinix GT 10 Pro

इस फोन में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया है। आमतौर पर यह प्रोसेसर 25 से 30 k स्मार्टफोन रेंज में आता है लेकिन Infinix इसे 20000 के स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया है। साथ ही इसमें आपको LPDDR4X वाली 8GB रैम देखने को मिलेगी जिसके साथ UFS 3.1 का स्टोरेज सपोर्ट भी मिलता है। 

Infinix GT 10 Pro के कैमरा की बात करे तो, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। इस कैमरा सेटअप की बदौलत आप इसमें 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे वो भी 30fps में। इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 32MP का पंच होल कैमरा सामने मिलता है। 

इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है। यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और फ़ोन के बॉक्स में आपको 45W का चार्जर भी देखने को मिलता है।

Infinix Smart 8 HD, ₹7000 से कम कीमत में शानदार फीचर्स

FeaturesSpecifications
ProcessorMediaTek Dimensity 8050
Ram8GB + 8GB
Storage256 GB UFS 3.1
Display6.67 inch AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Operating SystemAndroid v13
ColorsCyber Black, Mirage Silver
Rear CameraTriple Camera Setup, 108 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera32 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera
Battery5000 mAh
Charger45W Charger
USB TypeType-C
Network5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Fingerprint SensorYes, in Display Fingerprint Sensor
Face LockYes

Infinix GT 10 Pro Price: यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर ₹21,999 में मिल जाएगा, जिस पर आप बैंक ऑफर के साथ डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं।

Poco X5 Pro

अगर आप एक ऐसे मिडरेंज फ़ोन की तलाश में हो जिसमे कंपोनेंट्स और फीचर्स में कोई भी कोम्प्रोमाईज़ ना की गयी हो, तो हम आपके लिए लाये है एक ऐसा ही फ़ोन Poco X5 Pro | इसमें आपको 6.67 इंच की एक ऐमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। यह एक बेज़ेल लेस्स डिस्प्ले है जिसमे आपको पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Poco X5 Pro
— Poco X5 Pro

इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। इस पर आप 1080p 60fps में और 2k 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फ्रंट कैमरा की बात करे तो, इसमें आपको 16MP का एक पंच होल डिस्प्ले के साथ आने वाला सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

इसके प्रोसेसर की बात करें तो,  इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 778G का Octa Core प्रोसेसर मिलता है। जिससे आप अपने रोजमर्रा के काम बिलकुल आराम से कर पाएंगे और साथ ही गेमिंग भी कर सकते है। इसमें आपको LPDDR4X बेस वाली 6GB + 8GB रैम और UFS 2.2 वाला 128GB और 256GB वाले दो अलग अलग वेरिएंट उपलब्ध है।

POCO M6 5G की लॉन्च डेट और कीमत हुई कंफर्म, हो सकता है भारत का सबसे सस्ता 5G फ़ोन

इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो, इसमें आपको 5000mAh वाली एक जबरदस्त बैटरी देखने को मिलती है। यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। बॉक्स में आपको फ़ोन के साथ 67W का सोनिक चार्जर देखने को मिलेगा जिसकी बदौलत आप इस फ़ोन को सिर्फ 45 मिनिट्स में फुल चार्ज कर पाएंगे।

FeaturesSpecifications
ProcessorQualcomm Snapdragon 778G
Ram6 GB + 8 GB
Storage128 GB & 256 GB UFS 2.2
Display6.67 inch AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Operating SystemAndroid v13
ColorsPOCO Yellow, Horizon Blue, Astral Black
Rear CameraTriple Camera Setup, 108 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP f/2.45, Primary Camera
Battery5000 mAh
Charger67W Sonic Charger
USB TypeType-C
Network5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Fingerprint SensorYes, in Display Fingerprint
Face LockYes

Poco X5 Pro Price: यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर ₹16,999 में मिल जाएगा। और इसके साथ आप बैंक ऑफर्स के साथ कुछ डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Moto G84 5G

अगर आप मोटोरोला के फैन है तो यह फ़ोन आपके लिए है। Moto G84 5G एक शानदार और प्रीमियम क्वालिटी का फ़ोन है। इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.55 इनचेस की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। यह एक बेज़ेल लेस्स डिस्प्ले है जिसमे आपको पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Moto G84 5G
— Moto G84 5G

इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस पर आप 1080p 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फ्रंट कैमरा की बात करे तो, इसमें आपको 16MP का एक पंच होल डिस्प्ले के साथ आने वाला सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

इस पावरफुल फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 वाला एक स्टेबल और ट्रस्टेड प्रोसेसर देखने को मिलता है। साथ ही इसमें आपको 12GB की LPDDR4X रैम और 256GB का UFS 2.2 का स्टोरेज भी दिया गया है। 

इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो, इसमें आपको 5000 mAh एक दमदार बैटरी भी मिलती है। यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। साथ ही  फ़ोन के बॉक्स में आपको 30W का चार्जर भी मिलता है। 

FeaturesSpecifications
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Ram12 GB
Storage256 GB UFS 2.2
Display6.55 inch pOLED Display
Refresh Rate120Hz
Operating SystemAndroid v13
ColorsMarshmallow Blue, Midnight Blue, Viva Magenta
Rear CameraDual Camera Setup, 50 MP + 8 MP
Front Camera16 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera
Battery5000 mAh
Charger30W Charger
USB TypeType-C
Network5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Fingerprint SensorYes
Face LockYes

Moto G84 5G Price: यह फोन आपको फ्लिपकार्ट से 18,999 रुपये में मिल सकता है। और इसके साथ आप बैंक ऑफर्स के साथ कुछ डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Redmi Note 12 Pro

यह हमारी लिस्ट में आखिरी फोन है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि 20000 से कम कीमत में यह भी एक शानदार फोन है। इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.67 इंच की एक फुल एचडी प्लस ऐमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। यह एक बेज़ेल लेस्स डिस्प्ले है जिसमे आपको पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। 

इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 1080 का प्रोएसर दिया गया है। जो की एक तगड़ा 5G प्रोसेसर है जिसके साथ आप अपने डे टु डे टास्कस एकदम आसानी से कर पाएंगे और साथ ही गेमिंग का भी मज़ा ले सकते है। 

Redmi Note 12 Pro
— Redmi Note 12 Pro

इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनेको मिलता है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा भी मिलता है। इस कैमरा सेटअप के साथ आप इस फ़ोन में 4K और 1080p में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 

इस सबके साथ आपको लॉन्ग टर्म पर्फोमन्स और फ़ोन को इस्तेमाल करने केलिए इसमें 5000 mAh की एक तगड़ी बैटरी भी दी गयी है। यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ आपको 67W का एक पावरफुल चार्जर भी बॉक्स में मिल जायेगा। 

FeaturesSpecifications
ProcessorMediaTek Dimensity 1080 MT6877V
Ram6 GB + 8 GB + 12 GB
Storage128 GB + 256GB UFS 2.2
Display6.7 inch AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Operating SystemAndroid v13
ColorsOnyx Black, Glacier Blue, Stardust Purple
Rear CameraTriple Camera Setup, 50 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera
Battery5000 mAh
Charger67W Charger
USB TypeType-C
Network5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Fingerprint SensorYes
Face LockYes

Redmi Note 12 Pro Price: इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो इसे आप अमेज़न से मात्र ₹ 19,989 से खरीद सकते है। आप बैंक ऑफ़र के साथ अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।